#Hisar #Accident #Haryana #SaveMoney #
Hisar जिले में बंदर को बचाने के चक्कर में हुए Accident में Two Friends Died हो गई। हादसा Tuesday देर शाम Hansi की Dayal Singh Colony के पास हुआ। इस दौरान कार Uncontrolled होकर Trees से जा टकराई। दोनों मृतक Chanaut Village के रहने वाले थे। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी के दरवाजे तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया।